भारत की राजधानी दिल्ली में आपको देश की अलग-अलग संस्कृतियां देखने को मिलेंगी।लेकिन बात जब फूड की आती है तो, दिल्ली उसमें भी पीछे नहीं है।स्ट्रीट फूड हो या रेस्टोरेंट, यहां का फूड देशभर में चर्चे रहते हैं।अगर आप भी दिल्ली में रहकर अपने राज्य के खाने का स्वाद चखना चाहते हैं तो आज हम आपको दिल्ली की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको अलग-अलग राज्यों की सिग्नेचर डिश खाने का मौका मिलेगा।बता दे की यहाँ हम बात कर रहे हैं दिल्ली में मौजूद स्टेट भवन की।यहां आपको महज 300 से 400 रुपए तक के बिल में बेहतरीन खाना मिलेगा।


आंध्र भवन
दिल्ली के अशोका रोड स्थित आंध्र भवन कैंटीन,एक चीज जिसके लिए यह जगह मशहूर है वो है यहां की थाल।बता दें कि वेज थाली में आपको घी के साथ चावल, रसम, पापड़, दही, सब्जी, कंडी पोड़ी के साथ चटनी मिलती है।इसके अलावा, नॉन वेज में आपको मटन करी और चिकन फ्राई मिलेगा।साथ ही यहाँ आपको सॉफ्ट इडली, कुरकुरा वड़ा और कई तरह के डोसे मिलेंगे. लेकिन. यहां 300 रुपये में दो लोग आराम से खाना खा सकते हैं।


नागालैंड हाउस
नागालैंड हाउस का खाना देख आपके मुंह में पानी आ जाएगा।यहाँ के मसालेदार ग्रेवी के पोर्क रिब्स, स्मोकी पोर्क के साथ हरी मिर्च और भुनी हुई टमाटर की चटनी, हरी मिर्च और लहसुन के साथ ड्राई फिश यहां सबसे ज्यादा डिमांड में रहती है।
गुजरात भवन
अगर आप गुजरात से हैं और दिल्ली में अपने होम टाउन का खाना मिस कर रहे हैं, तो आप सीधा गुजरात भवन कैंटीन का रुख करें।यहां अगर आप यहां स्पेशल थाली ऑर्डर करते हैं तो इसमें आपको गुजराती दाल, चावल, भाकरवाड़ी, थेपला या पूड़ी, कुछ सब्ज़ियां, फरसाण, अचार मिलता है और आखिर में एक गिलास ताज़ी छाछ मिलेगी।


बिहार निवास
दिल्ली में स्थित बिहार निवास की कैंटीन में आप लिट्टी चोखा, दाल बाटी चूरमा के अलावा मीट पकोड़ा और मटन शामी कबाब जैसे लज़ीज़ डिश चख सकते हैं।इस कैंटीन का नाम ‘द पॉट बेली’ है. मशहूर होने के चलते यहां पर लोगों की काफी भीड़ रहती हैं।
महाराष्ट्र सदन
महाराष्ट्र के खाने का स्वाद चखने के लिए आप महाराष्ट्र सदन जा सकते हैं।यहां आप वड़ा पाव से लेकर हर वो डिश खा सकते हैं, जो महाराष्ट्र में बनाई जाती है।यहां आप मिसल पाव, साबुदाना वड़ा, बटाटा वड़ा, वड़ा पाव, बेहद मटन कोहलापुरी, मटन मालवानी, मछली कोलीवाड़ा, और दाल कोहलापुरी जैसी डिशेज का स्वाद ले सकते हैं।

Related News