सिंपल साड़ी को बेहद आकर्षक बनाएंगे ये हैवी वर्क वाले लेस
इन दिनों खास मौका में लड़कियां और महिलाओं को साड़ी वियर करना बेहद पसंद होता है। जिस तरह साड़ी पहनने के बाद आप खूबसूरत दिखते है, उसी तरह साड़ी को खूबसूरत बनाते है, उसका यूनिक डिजाइन। जी हां आजकल सिंपल साड़ी में बॉडर लगा कर उसे खूबसूरत लुक दिया जाता है।
वैसे अक्सर लड़कियों को साड़ी लुक बेहद पसंद होता है। अगर आपके पास कोई सिंपल साड़ी है, तो आप उसमे ऐसे हैवी लेस लगाकर उसे पार्टी वियर लुक दे सकती है। इस तरह की साड़ी किसी भी मौके पर आपको ग्लैमरस लुक देगी।
आज हम आपके लिए ऐसी डिजाइन की लेस लेकर आए हैं, जो आपकी सिंपल दिखने वाली साड़ी को खूबसूरत लुक देगी। ये एम्ब्रॉयडरी से तैयार अलग अलग डिजाइन की लेटेस्ट लेस है।
इस डिजाइन की लेस किसी भी रंग की साड़ी पर खूब मैच करेगी और इन लैस पर किया गया डिजाइन आपकी साड़ी को ट्रेडिशनल लुक देने वाला है। तीज और त्यौहार में इस तरह की साड़ी बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश लगती है।