लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी चाहती है की वह फैशन से ही नहीं बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट से भी अपडेट रहे है ऐसे में इस समय यंग लड़कियों ही नहीं बल्कि महिलाएं भी अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है इस समय लड़कियों में बैकलेस पहनने का क्रेज बेहद ज्याद देखा जा रहा है बैकलेस पहनने के भी कई तरह के टिप्स होते हैं यानि कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है जिससे शर्मिंदा नही होने पड़े साथ ही इन्हे कैरी करने के बाद लुक भी परफेक्ट आएं इसलिए आज हम आपकों कुछ खास टिप्स बताएंगे जिससे आप बेहद यूनिक लगेगी


इस फैशन के दौर में शादी, पार्टी हो या कोई खास फंक्शन ज्यादातर महिलाए बैकलेस ब्लाउस ही पहनना पसंद करती है जिन्हे कैरी करने के बाद आपका लुक भी परफेक्ट आता है पर ये भी बैक यानी पीठ भी खूबसूरत होना भी बेहद जरुरी है क्योंकि पीठ खूबसूरत होगी तो आपकी सुंदरता और भी झलकेगी और आपका लुक भी सब से डिफरेंट नजर आएगा, इसलिए पीठ भी खूबसूरत होनी चाहिएऐसे में पीठ सुन्दर हो इसलिए हफ्ते में तीन दिन पीठ की स्क्रबिंग जरूर करे जिससे खूबसूरती अपने आप झलकने लगेगी क्योंकि स्क्रब से त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते है और गंदगी साफ हो जाती है पर ये भी पीठ के लिए जितना स्क्रबिंग जरुरी है उतना ही मॉश्चयुराइजिंग करें जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है


अगर आपकी पीठ किसी तरह का निशान, दाग या दाने है तो आप इनसे छुटकारा पाने के लिए केमिकल पील का इस्तेमाल कर सकते है पर ध्यान रहे इससे पहले आप चिकित्सक से सलाह जरूर लें इसके अलावा आप अपने चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ पीठ की खूबसूरती को लेकर भी किसी तरह की गलती करने से बचे

Related News