इन देसी नुस्खों से आसानी से घर से भगाए छिपकलियां
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों काफी कोशिशों के बाद भी हमारे घर से छिपकली भगाने का नाम नहीं लेती है। हम आपको बता दें कि छिपकलिया कई बार हमारे लिए हानिकारक साबित हो सकती है, इसलिए इन्हें घर से भगाना बहुत जरूरी होता है। आज हम आपको घर से छिपकली भगाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप आसानी से घर से छिपकली भगा सकते हैं।
1.दोस्तों हम आपको बता दें कि आपके घर में जहां भी छिपकली मौजूद है वहां आप अंडे के छिलके रख दें। हम आपको बता दें कि छिपकलियों को अंडे के छिलके की गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं है इस कारण वह तुरंत घर से भाग जाएगी।
2.दोस्तों कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिलाकर इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर घर के कोनों में रखने पर भी छिपकलिया चली जाती है।
3.दोस्तों घर से छिपकली भगाने के लिए आप लहसुन का उपयोग भी कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि लहसुन की कलियों को दरवाजे और खिड़कियों पर रखने से छिपकली आपके घर में नहीं आएंगी।