लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में सैकड़ों गांव बने हैं, जहां पर करोड़ों लोग निवास करते हैं। हम आपको बता दें कि कई जगह रहने वाले लोग अपनी अजीबोगरीब शारीरिक बनावट और लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है, जहां के रहने वाले लगभग हर व्यक्ति बोना है। जीहां दोस्तों यह बात सुनकर आपको थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा, यह बिल्कुल सच है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे की चीन के शिचुआन प्रांत के दक्षिणी पश्चिमी कोने पर यांग्सी नामक गाँव है, जहा की आधी से अधिक आबादी की ऊँचाई २ फीट १ इंच से लेकर ३ फीट १० इंच तक है। इस अजीबोगरीब खूबी के लिए ही पूरी दुनिया में इस गांव को “बौनों का गाँव” के नाम से जाना जाता है। दोस्तों इस गांव के लोगों के बौनापन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए वैज्ञानिकों ने इस गाँव की मिट्टी, पानी और अनाज का परीक्षण किया, लेकिन वे किसी नतीज़े पर नहीं पहुँच सके। आज भी यह रहस्य ही है कि आखिर क्यों इस गांव के लोग बोने रह जाते हैं।

Related News