फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान बैकलेस जंपसूट में नज़र आई यामी गौतम, देखे ग्लैमरस तस्वीरें
Third party image reference
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' को लेकर खासा सुर्खियों में है लेकिन इसके साथ-साथ वह अपने न्यू लुक की वजह से भी सोशल मीडिया पर छाईं हुई है। यामी की नए लुक की बात करें तो उन्होंने अपने बाल छोटे करवाएं जो उन पर काफी अच्छा लग रहा है। अगर ड्रेसिंग सेंस की बात करे तो आजकल यामी गौतम चर्चे में है अगर यकीं नहीं है तो देखे तस्वीरें।
Third party image reference
हाल ही में यामी अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की स्क्रीनिंग के दौरान हॉल्टर नेक जंपसूट में दिखाई दी। यामी का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यामी ने ड्रेस को इतना ग्रेस के साथ कैरी किया है कि हर तरफ उनके लुक की तारीफ हो रही है।
Third party image reference
इन ब्लैक एंड वाइट ऑफ शोल्डर जंपसूट पहना हुआ है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है। यामी की ये ड्रेस shopbloom की है। अपने लुक को पूरा करने के लिए यामी ने steeve madden india की ब्लैक हील्स और गोल्डन इयररिंग्स पहने हैं।