दुपट्टा का ये डिजाइन है बेहद ही स्टाइलिश, एक बार जरूर देखें
शादी में दुल्हन का लुक दुप्पटा के बिना आधुहरा होता है। दुपट्टा भारतीय ट्रेडीशनल आउटफिट्स को अलग पहचान देता है। अगर बात वेडिंग दुपट्टे की करें तो मॉडर्न समय में न केवल इनको ओढ़ने का स्टाइल बल्कि दुपट्टे का डिजाइन्स भी बदल रहा है। इन दिनों हैवी वर्क से ज्यादा रफ्फल या फ्रिंज वर्क दुपट्टा डिमांड में है। अगर आप ट्रेंड के मुताबिक अपना ब्राइडल लुक परफेक्ट चाहती है तो आज हम आपको कुछ दुपट्टे डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आप आइडिया ले सकती है।
डिजाइनर तरुण ताहिलियानी की ब्राइडल कलेक्शन में आपको इस डिजाइन्स के काफी दुपट्टे देखने को मिलेंगे जिसके बेक पर 3डी फ्लॉवर यानी चांद चोटी डिजाइन्स बना हुआ होता है। दुपट्टे का ये यूनिक डिजाइन आप भी अपनी शादी पर ट्राई कर सकती हैं।
आजकल डबल दुपट्टा का ट्रेंड काफी है अगर आप वेडिंग लहंगे के साथ डबल दुपट्टा कैरी कर रही है तो एक लहंगे के मैचिंग दुपट्टा तो दूसरा कॉट्रास्ट कलर में कैरी करें जो आपको गॉर्जियस लुक देगा।
अगर आप सिंपल में रॉयल चार्म चाहती है तो यह दुपट्टा काफी अच्छा विकल्प है। भले ही यह बिल्कुल प्लेन है लेकिन इसका बॉर्डर इसे रॉयल लुक देता है। और आप इसे वियर कर सबसे डिफरेंट दिखेंगी।