तो इस वजह से कई लड़कियों को बेहद पसंद आ रहा है धोती पेंट स्टाइल, दिखेंगे स्टाइलिश
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियां मौका कोई भी क्यों न हो अपने डे्रसिंग स्टाइल को लेकर किसी भी तरह की कोई गलती करना पसंद नहंी करती है शादी के सीजन में लड़कियां इस तरह का डे्रसिंग स्टाइल चुनती है जो उनके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करती है वैसे भी आज के समय में फैशन से अपडेट रहना हर लडक़ी की ख्वाहिश होती है इसलिए कई लड़किया हर तरह के लुक को अपनाना पसंद करती है जो उन्हे पसंद हो इस समय में ज्यादातर लड़कियों में धोती पैंट को क्रेज बेहद ज्याद देखा जा रहा है जिन्हे कैरी करने के बाद आप आकर्षक लुक में नजर आ सकती है ऐस में अगर आप अपने फैशन में थोड़ा हटकर लगाना चाहते है तो आप भी इस तरह के डे्रसिंग स्टाइल का चुन सकती है इसके साथ टैंक टॉप व स्ट्रैप टी. शर्ट पहनने से आपका लुक परफेक्ट आएगा आइए जानते है
अगर आप गर्मीयों के मौसम में आउटिंग का प्लान बना रही है तो आप धोती पेंट खादी फैब्रिक की पेंट कैरी करें जिससे आपका लुक बेहद यूनिक नजर आएगा आपकों बतादें की ये समर मौसम में एक बेहतर विकल्प होता है आपकों बतादें की आप इसके साथ में किसी भी तरह का प्लेन या इम्ब्रायडरी वाला कुर्ता कैरी कर सकती है जो आपके लुक्स को और भी ज्याद निखार देगा
अगर आप इन्हे घर पर ही पहनना चाहती है तो आप इसके साथ कोई ज्वेलरी नहीं पहने बल्कि उसकी जगह एक अच्छा कढाई वाला कुर्ता ट्राई करें जिससे आपका लुक अच्छा रहेगा और आप सुंदर भी दिखेंगे
पार्टी में जाने की तैयारी कर रही है तो आप इसके साथ थ्रेडेड, पॉम पॉम और टियरड्रॉप्स कैरी करें जिससे आपका पार्टी लुक थोड़ा स्टाइलिश नजर आएगा इस पर कुर्ते के साथ ब्लेजर या जैकेट भी पहन सकती है जिससे लुक अटै्रक्टिव लगेगा इन्हे खरीदते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि धोती का स्टफ और स्टाईल आपकी पर्सनैलिटी को मैच करता होना चाहिए शरीर से पतले हैं तो आप धोती पैंट के साथ फिट टॉप ट्राई कर सकती है इन दिनों ब्राड बेल्ट में भी आपकों कई डिजाइन मिल जाएगी जिन्हे आप कैरी कर सकती है