इंटरनेट डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई अपने लुक को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगे है जिससे वह हर मौके पर ख्ूाबसूरत दिख सके ऐसे में कई लोग चश्मे पहनते है जिससे अपने लुक को स्टाइलिश बना सके तो वहीं कुछ लोग अपनी आंखों की वजह से चश्मा पहनते है जिन्हे वह ज्याद समय तक पहने ही रखते है अधिक समय तक चश्मा पहनने की वजह से नाक पर निशान पडऩे लगते है जिसकी वजह से ये काफी भद्दे नजर आते है जिन्हे दूर करने के लिए लड़किया कई तरह के उपाए भी करती है पर इनसे कोई फायदा नहीं मिलता है इसलिए आज हम आपकों ऐसे उपाए बताएंगे जिनसे ये निशान जल्द दूर होंगे इन्हे दूर करने के लिए आप ब्यूटी प्रोडेक्ट की जगह कुछ आसान से घरेलू उपाय अपना सकते है


खीरा सेहत के लिए ही नहीं बल्कि ब्यूटी के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है ऐसे में आपकों बतादें की इसका रस त्वचा के दागों को खत्म करने का सबसे पुराना और घरेलु उपाय माना गया है अगर आपके भी चश्मा पहनने से दाग और निशान होने लगे है तो आप खीरे की स्लाइस काटकर या उसका रस निकालकर दागों पर लगा लेें इसके बाद धीरे.धीरे मालिश करे जिससेे दाग.धब्बे कम हो जाएंगे


इसी तरह आप शहद का भी इस्तेमाल कर सकते है एक कटोरी में शहद और दूध को बराबर मात्रा में लेना है अब आप इन्हे अच्छे से मिक्स करें इसके बाद थोड़ा सा जई का आटा भी इसमें डालें देना है अब आप इस पेस्ट को उस जगह लगाए जहां निशान पड़ गए है करीब 15 से 20 मिनट तक यूं हीं लगे रहने दें उसके बाद गुनगुने पानी से वॉश करें जिससे आपकों फायदा मिलेगा सके अलावा आप चश्मे के निशानों को संतरे की मदद से भी आप दूर कर सकते है इस फल के रस में विटामिन सी का मात्रा पाई जाती है जो त्वचा के दाग.धब्बों को दूर करने में मददगार होते है जिससे चेहरे पर भी चमक आती है

Related News