Skin care: अंडरआर्म्स के कालापन के कारण नहीं पहन पा रहे हैं मनपसंद कपड़े, तो इन नुस्खों से दूर करें अंडरआर्म्स का कालापन
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई बार अंडर आर्म्स के कालापन के कारण लोग मनपसंद कपड़े नहीं पहन पाते हैं क्योंकि अंडर आर्म्स का कालापन लोगों को दिखाई देने लगता है। आज हम आपको अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के नेचुरल नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनका उपयोग करके आप अंडर आर्म्स का कालापन दूर कर सकते है।
अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए आप नींबू को काटकर अंडर आर्म्स पर करीब 10 मिनट तक रगड़े और साफ पानी से धो लें। रोजाना इस नुस्खे का उपयोग करने पर अंडर आर्म्स का कालापन दूर हो जाएगा।
रोजाना अंडर आर्म्स पर नहाने के 15 मिनट पहले एलोवेरा जेल रगड़ने पर धीरे-धीरे अंडरआर्म्स का कालापन दूर हो जाता है।