गर्मी के मौसम में पसीने की वजह से नहीं होगा अब मैकअप खराब, अपनाए ये टिप्स
लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मी के मौसम में खूबसूरती को लेकर कई तरह की प्रॉब्लम होने लगती है क्योंकि इस मौसम में एक तरफ ऑयली त्वचा और दूसरी तरफ चेहरे पर ज्याद देर तक पसीने की वजह से मैकअप टिका नही रहता है जिससे सुंदरता कम होने लगती है वैसे इस मौसम में पसीना आना आम बात होती है इसकी वजह से थकान भी होने लगती है ऐसे में मैकअप के दौरान निकलना वाला पसीना आपकी ख्ूाबसूरती को कम कर देता है जिससे जो निखार लड़कियां चाहती है वो उनहे नहीं मिल पाता है इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मेकअप टिप्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से पसीने की वजह से आपका मेकअप खराब नहीं होगा आइए जानते है
इस मौसम में आप अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप समय समय पर अपने स्किन टोन के हिसाब से फैसवॉश जरूर इस्तेमाल करें मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना भी जरूरी है ऐसे में गर्मी हो या सर्दी स्किन को कोमल बनाए रखने के लिए आप इसका इस्तेमाल जरूर करें, लेकिन गर्मी के मौसम में हमेशा ऑयल फ ्री मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए साथ ही ऑयल फ्र ी फाउंडेशन ही लगाए जिससे त्वचा कोमल बनी रहेगी
गर्मी में करें सनस्क्रीन का इस्तेमाल: धूप और गर्मी के मौसम में स्किन के डैमेज होने के चांस ज्याद बढ़ जाते है ऐसे में आप स्किन डैमेज को बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें पर इस बात का भी ध्यान रखें की सनस्क्रीन का असर 2 से ढाई घंटे तक ही रहता है ऐसे में धूप में निकलने से पहले सावधानी बरते चेहरे पर आप प्राइमर का इस्तेमाल कर सकते है जो ध्यान रहे स्किन टोन के हिसाब से ही इसे यूज करें मॉइस्चराइजर के बाद चेहरे पर प्राइमर लगाए जिससे मेकअप लंबे समय तक फ्रेश रहेगा