लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों सहजन एक पेड़ होता है, जिसका लगभग सभी भाग हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। आयुर्वेद के अनुसार सहजन के फूलों और फली की सब्जी कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जिसका सेवन करना काफी फायदेमंद माना जाता है। दोस्तों सहजन की पत्तियां और तना भी कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो हमें कई तरह के हेल्थी फायदे देता है। आज हम आपको सहजन के होने वाले हल्दी फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.दोस्तों आयुर्वेद के अनुसार सिर दर्द होने पर सहजन के पत्तों के रस में काली मिर्च को पीसकर मस्तक पर लेप करने से सर दर्द समाप्त हो जाता है।

2.दोस्तों सहजन के 20 ग्राम ताजे जडों को 100 मि.ली. पानी में उबालकर पीने से टॉयफॉयड बुखार जड़ से समाप्त हो जाता है।

3.दोस्तों हम आपको बता दें कि सहजन के पत्ते के 50 मि.ली. रस में 2 चम्मच शहद मिलाकर काजल की तरह आंखों में लगाने से आंखों का धुंधलापन और आंखों से पानी आने की समस्या खत्म हो जाती है।

4.कान में दर्द होने पर सहजन की गोंद को तिल के तेल में गर्म करके हल्का गुनगुना होने पर कान में 2-2 बूंद टपकाने से कान के दर्द में राहत महसूस होती है।

Related News