वास्तु शास्त्रमें हर चीज का अपना अलग महत्व होता है,वास्तु के अनुसार कार्य करने से व्यक्ति का जीवन सफल हो जाता है, यूं तो हम आपको घर की कई चीजों को लेकर उपा बता चुके हैं लेकिन आप हम आपको घर के पायदान को लेकर कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, वास्तु के मुताबिक, घर के पायदान के नीचे कुछ चीजों को रखने से व्यक्ति का भाग्य खुल जाता है .

पायदान के नीचे फिटकरी या नमक दोनों में से कोई एक चीज रखनी चाहिए, इसके लिए नमक या फिटकरी को बारीक कर लें और उसे पोटली में बांधकर पायदान के बीचोंबीच रख दें, इससे नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती है .

इसके साथ ही घर में अगर बच्चे हैं तो उन्हें उन्हें कोई बीमारी नहीं लगती है, साथ ही नजर दोष से भी बचा जा सकता है .

पायदान के नीचे नमक या फिटकरी रखने से धीरे-धीरे व्यक्ति का कर्ज भी खत्म हो जाता है .

Related News