गुरुवार के दिन भूल कर भी ना करें ये काम वरना पड़ेगा पछताना
गुरु ग्रह को देवग्रह माना गया है। गुरु देव शुभ फल देने के साथ साथ हमें अपने कर्मों का फल भी देते हैं। कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होने पर वह व्यक्ति का झुकाव धार्मिक कार्यों से हटता जाता है। इसलिए आप कुछ उपाय कर के अपने गुरु को मजबूत कर सकते हैं। खासकर स्त्री वर्ग के विवाह और पुरुष की आजीविका की परेशानी गुरु दूर करते हैं।
इस दिन आपको अधिक वजनदार कपड़ों को धोना या घर से कबाड़ को नहीं निकालना चाहिए। इससे बच्चों और परिवार के सदस्योंकी शिक्षा, धर्म-कर्म आदि का प्रभाव कमजोर हो जाता है।
इस दिन लक्ष्मी-नारायण का एक साथ पूजन जीवन में खुशियां आती है। पति पत्नी के बीच कोई झगड़े हो तो दूर होते हैं और इसके अलावा धन भी बढ़ने लगता है।
गुरुवार को गुरु ग्रह को कमजोर किए जाने वाले काम करने से धन की वृद्धि रुक जाती है। धन लाभ की जो भी स्थितियां बन रही हों। उन सभी में रुकावट आने लगती है।
गुरुवार के दिन फेशियल करना, नाखून काटना, बाल कटवाना, शेविंग करवाना, शरीर के बालों को साफ करना, मकड़ी के जाले साफ करना, आदि करने से धन की हानि होती है।