ऐसे कभी ना रखें झाड़ू वरना मां लक्ष्मी हो जाएगी नाराज, नहीं बरसाएगी कृपा
आप सभी ने घर में साफ़ सफाई के लिए झाड़ू का इस्तेमाल तो किया ही होगा लेकिन आपकी खुशियों से भी इसका नाता जुड़ा है इस बारे में आपको जानकारी नहीं होगी। शास्त्रों में झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना गया हैं और वास्तु में इसके इस्तेमाल से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं। जानें अनजानें में हम झाड़ू से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो मां लक्ष्मी को नाराज करती है।
आपको भूल कर भी सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगानी चाहिए वरना दरिद्रता आती है। इस से मां लक्ष्मी नाराज होती है।
आपको नई झाड़ू खरीदनी है तो उसके लिए सबसे उपयुक्त दिन शनिवार का होता है। शनिवार के दिन झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी के साथ-साथ शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं।
वास्तु के हिसाब से झाड़ू को रखने की सही दिशा दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम होती है। इसके अलावा झाड़ू को कभी खड़ा नहीं रखना चाहिए।
वास्तु में बताया गया है कि झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखना चाहिए। झाड़ू को कभी भी ऐसे स्थान पर भूलकर भी न रखें कि जहां आते-जाते लोगों की नजरें पड़ें।
झाड़ू अगर बीच में पड़ी हो तो इसे पैर से साइड में नहीं करना चाहिए। इस से मां लक्ष्मी रुष्ट होती है और आप पर अपनी कृपा नहीं बरसाएगी। इस से हमेशा आपके जीवन में आर्थिक समस्याएं रहेगी।