इंसान मेहनत से पैसा कमा तो लेता है परंतु आपने कभी गौर किया होगा कि मेहनत से कमाया हुआ धन बेवजह का इधर-उधर खर्च होने लगता है। किसी ना किसी कारण फिजूलखर्ची बनी रहती है। किसी को उधार देना होता है तो किसी बीमारी में पैसा खर्च हो जाता है। इसके अलावा घर में आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर वाद-विवाद बना रहता है। घर में शांति नहीं रहती है और घर पर नकारात्मक ऊर्जा हावी होने लगती है। आपके बनते-बनते कार्य भी बिगड़ने लगते हैं। आप जिस काम में कोशिश करते हैं उसमें आपको असफलता का सामना करना पड़ता है। अक्सर इस तरह की समस्याएं व्यक्ति के जीवन में कई बार देखने को मिलती हैं।


शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो जीवन में ऐसी घटनाएं घर और आस-पास फैली हुई नकारात्मक ऊर्जा की वजह से होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में वास्तु दोष है तो इसके कारण धन हानि का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको वास्तु दोष के कारण के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

पानी की बर्बादी

अगर आपके घर में पानी की बर्बादी हो रही है तो इसकी वजह से धन हानि के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। अगर घर की टंकियों से बेवजह का पानी बह रहा है, नल की टोंटियों से लगातार पानी टपकता रहता है तो यह बहुत ही अशुभ माना गया है। आप इसको जितनी जल्दी हो सके ठीक है करवा लें।

बंद घड़ियां

अगर आपके घर में ऐसी कोई घड़ी रखी हुई है जो रुकी हुई है या फिर खराब है तो इसके कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है। इसकी वजह से किसी भी कार्य में सफलता काफी देर से मिलती है इसलिए घर में रखी हुई खराब घड़ियों को आप घर से बाहर निकाल दें या फिर इसको ठीक करवा लें।

घर का मुख्य द्वार साफ और सुंदर रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ और सुंदर रखना चाहिए। शाम के समय इस स्थान पर हमेशा रोशनी रखें। अगर यहां पर अंधेरा रहेगा तो यह शुभ नहीं माना गया है।

सूखे पौधे बनते हैं तरक्की में बाधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर के आंगन में लगा हुआ पौधा सूख गया है तो यह निराशा का प्रतीक माना जाता है। इसकी वजह से तरक्की के मार्ग में बाधाएं उत्पन्न होने लगती हैं, इसलिए आप अपने घर के आंगन में पौधा लगा रहे हैं तो आप उसकी ठीक प्रकार से देखभाल कीजिए।

रसोई के सामने या बगल में ना बनवाएं बाथरूम
वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई घर के सामने या बगल में बाथरूम नहीं बनवाना चाहिए अन्यथा इसकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है और जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है। किचन में पहुंचने वाली नकारात्मकता आपके पूरे परिवार के लिए परेशानी उत्पन्न करेगी।

घर के सामने यह चीजें नहीं होनी चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर के बिल्कुल सामने कोई भी पेड़, बिजली का खम्भा या बड़ा पत्थर है तो आप इसको तुरंत हटा दें अन्यथा इसकी वजह से हमेशा धन की हानि का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं बल्कि नकारात्मक ऊर्जा की फैलने लगती है।

Related News