ऑफिस में साड़ी के साथ डीप नेक या बैकलेस नहीं, पहनें ये 3 एलीगेंट ब्लाउज़ेज
ऑफिस में पहनी जाने वाली साड़ियों के साथ डीप या बैकलेस ब्लाउज़ पहनने का ऑप्शन बेशक सही आइडिया नहीं, क्योंकि यहां आपको खूबसूरत से ज्यादा एलीगेंट दिखना होता है। ऐसे में किस तरह के ब्लाउज़ पहनें ये जानना जरूरी है, आज हम आपको ऐसे ही ब्लाउज़ डिज़ाइन्स के बारे में बताएंगे जो ऑफिस वेयर साड़ियों के लिए कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते।
बैल स्लीव ब्लाउज़
इस ब्लाउज़ के स्लीव्स काफी लूज़ होते हैं तो दिखने में अलग और स्टाइलिश लगते हैं, लाइट कलर की साड़ियों के साथ इसे कैरी कर पाएं ऑफिस में सबकी तारीफें।
बोट नेक ब्लाउज़
बोट नेक दिखने में स्टाइलिश भी लगता है और काफी कम्फर्टबल भी होता है,कॉलर बोन के साथ इस ब्लाउज़ का लुक और खूबसूरत लगता है।
जैकेट ब्लाउज़
ब्लाउज़ को जैकेट स्टाइल में स्टिच कराएं और इसे आप अपने फॉर्मल साड़ियों के साथ पहनें, एलीगेंट के साथ-साथ स्टाइलिश लुक के लिए भी ये ब्लाउज़ है बेस्ट।