आज के आधुनिक युग में चॉकलेट हम सभी की फेवरेट है क्योकि ये एक ऐसी चीज है, जिससे हर किसी का मन ललचा उठता है और बात करे बच्चो की तो बच्चे तो चॉकलेट खाने के बेहद शौकीन होते है है और टीनएज ग्रुप के लोग भी चॉकलेट से अपना मुंह मोड़ नहीं पाते हैं,लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीनएज में चॉकलेट का ज्यादा सेवन करने से कील-मुहांसों की समस्या का सामना करना पड़ सकता है,जी हां,कुछ रिसर्च में दावा किया जा रहा है कि चॉकलेट खाने से चेहरे पर कील-मुहांसे और पिपल्स हो जाते हैं और चॉकलेट के ज्यादा सेवन मुहांसों की समस्या ज्यादा बढ़ सकती है

चॉकलेट को लेकर सामने आई रिसर्च के मुताबिक, जिन लोगों ने मिल्क चॉकलेट को खाया, उन्हें पिपल्स की समस्या नहीं हुई, वहीं अगर , जब दूध और चीनी से बनी चॉकलेट का सेवन किया गया तो इससे पिंपल्स की समस्या बढ़ गई, शोध में ये भी बात सामने आई है कि चॉकलेट से मुहांसों की समस्या बढ़ सकती हैं।

जानकारी के अनुसार,कील-मुहांसों की समस्या आमतौर पर ज्यादा ऑयली चीजें खाने से होती है, लेकिन हुई रिसर्च से यह पता चला की,चॉकलेट से भी पिंपल्स बढ़ सकते हैं,आपको ये भी बता दें कि चॉकलेट में कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद भी हैं,लेकिन अगर इसके साइड इफेक्ट की बात करें तो यह पिंपलल्स को बढ़ाती है

रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्च में पाया गया है कि अगर आप चॉकलेट का सेवन करते हैं तो आपको 5 से ज्यादा पिंपल्स हो सकते हैं,हालांकि, ये पिंपल्स जब फटते हैं तो और ज्यादा कील-मुहांसे होने संभावना होती है।

Related News