नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर लगातार ये बवाल चल रहा था कि कैडबरी चॉकलेट में बीफ (Beef) होता है. कई लोग ट्वीट करते हुए इसका दावा कर रहे थे. लेकिन क्या वाकई कैडबरी की चॉकलेट में बीफ का अंश होता है? सोशल मीडिया पर कैडबरी का बॉयकॉट अभियान (#BoycottCadbury) चलने लगा. लेकिन इस चर्चा में नया मोड़ आ गया जब कैडबरी ​इंडिया ने ट्वीट कर मामले में अपना पक्ष रखा.


कैडबरी ने अपने अपने ट्विटर (@DairyMilkIn) पर सफाई देते हुए कहा कि उसके प्रोडक्ट 100 फीसदी 'वेज' होते हैं और लोगों को किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से पहले तथ्यों की पूरी जांच करनी चाहिए.


कैडबरी इंडिया ने कहा, 'ट्वीट में जो स्क्रीन शॉट शेयर किया जा रहा है, वह भारत में बने Mondelez/Cadbury इंडिया के उत्पादों के बारे में न​हीं है. भारत में बनने और बिकने वाले सभी उत्पाद 100 फीसदी वेजिटेरियन हैं और रैपर्स पर बने हरे डॉट इसकी पुष्टि करते हैं.'

Related News