लाइफस्टाइल डेस्क: चेहरे की तरह हाथ पैरों की खूबसूरती का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ऐसे में नेल्स की खूबसूरती को लेकर हमेशा सर्तक रहे कई लोग नाखूनों को सुंदर बनाने के लिए बहुत कुछ करते नजर आते है जिससे वह खूबसूरत दिखे जिसके लिए कई लड़कियां नेल आर्ट करवाती हैं और तरह तरह के मैनीक्योर करवाकर उनकी ख्ूाबसूरती में चार चांद लगा रहे हैइसी तरह नाखून के पास की डार्क त्वचा पर भी ध्यान देना जरुरी होता है क्योंकि अनदेखी के कारण उन पर कालापन जमा हो जाता है वैसे ज्यादातर अंगुलियों की यह त्वचा सबसे ज्यादा डार्क होती है, इसलिए आप नाखनों के साथ उसके पास की त्वचा को निखारने या स्वस्थ बनाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं जिसके बारे में आज हम बताने वाले है आइए जानते है.


ब्यूटी के एलोवेरा जेल बेेहद फायदेमंद होती है इसमें हीलिंग गुण होने के साथ एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्या को दूर करते है ऐसे में आप रोजाना नाखून के पास की त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाए जिससे त्वचा स्वस्थ रहती है, सबसे पहले आप एलोवेरा क पत्ते से ताजा जेल निकाले और अंगुलियों पर मसाज करें


इसी तरह आप त्वचा में निखार लाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कर सकते है यह हाथों की त्वचा से पिगमेंटेशन दूर करके उसमें निखार लाता है, सबसे पहले एक टमाटर को दो टुकड़ों में काटे उसके बाद इसे नाखूनों के पास की त्वचा पर रब करें और रातभर के लिए लगे रहने दें इसी तरह आप आलू का इस्तेमाल भी कर सकते है इसमें मौजूद गुण त्वचा को गहराई से साफ करने और असामान्य रंगत को दूर करने में मदद करते हैं सबसे पहले आलू को कद्दूकस करके जूस निकाल लें अब 15.20 मिनट तक नाखून के पास की त्वचा पर लगाए उसके बाद पानी से धोएं

Related News