लाइफस्टाइल डेस्क: नहाने के दौरान साबुन का इस्तेमाल सभी लोग करते है जिसका इस्तेमाल बचपन से ही करते आ रहे है, जिससे शरीर पर मौजूद गंदगी दूर हो सके पर क्या आप जानते है इसका इस्तेमाल त्वचा के लिए नुकसानदायक भी होता है जी हां आज हम आपकों इसी के बारे में बताने वाले है जरूरत से ज्याद साबुन का इस्तेमाल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है इससे स्किन संबंधी कई तरह की समस्या भी होने लगती है आइए जानते है रिपोट्र्स और शोध के अनुसार साबुनों में ऐसे रसायन मौजूद होते है जो हार्मोन में बदलाव करने के लिए जिम्मेदार होते हैं वैसे एक उम्र के बाद हार्मोन में बदलाव आता है पर साबून के ज्याद इस्तेमाल से इनमें पहले ही बदलाव आने लगता है जिसकी वजह से स्किन की चमक कम होने लगती है दरअसल, साबुनों में आमतौर पर ट्रिकलोसन और ट्रिकलोकार्बन जैसे रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है इससे सेहत को भी नुकसान पहुंचता है

यहीं नहीं कई लोग बार.बार साबुन का इस्तेमाल करते है जिसके कारण त्वचा की स्वाभाविक चिकनाई और अम्लता भी कम होने लगती है क्योंकि इसकी वजह होती है साबुन में मिले केमिकल युक्त पदार्थ जिसके कारण ये समस्या होने लगती है आपकों बतादें की चिकनाई त्वचा को फ टने से और अम्लता बहुत से रोगों के कीटाणुओं को शरीर में प्रवेश करने का माध्यम भी बन जाती है

इनके अलावा कई एक्सपट्र्स का मानना है कि हमारी त्वचा को विटामिन डी को भीतर समाने में लगभग 48 घंटे लगते हैं, लेकिन ये सबुन इससे पहले ही उसे हटा देते है जिससे त्वचा पर प्रॉब्लम आने लगती है यहीं नहीं जरूरत से ज्याद इस्तेमाल से मॉइस्चराइजर नष्ट होने लगते है और हमारी त्वचा रूखी हो जाती है इसके बाद कई लोग ब्यूटी क्रीमों का इस्तेमाल करने लगते है जो त्वचा को नुुकसान पहुंचाने में मदद करती है

Related News