लाइफस्टाइल डेस्क: लड़कियों चेहरे की खूबसूरती के साथ हर अंग का खास ध्यान रखती जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत नजर आ सके इस तरह ज्यादातर लड़कियां अंडरआर्म के हेयर को हटाने के लिए कई तरह की क्रीम यूज करती है तो वहीं कुछ लड़कियां इन्हे दूर करने के लिए रेजर का भी इस्तेमाल करती है पर इसके लिए वैक्सिंग सबसे बेहतर तरीका माना गया है लेकिन कई बार वक्त की कमी में पार्लर नहीं जाने के कारण कई लड़किया रेजर का ही इस्तेमाल करना सही समझती है पर आज हम आपकों इससे जुड़ी कुछ खास परेशानियों के बारे में बताने वाले है


दरसअल रेजर से बाल हटाने में आपको स्किन की परेशानी हो सकती है, साथ ही इन्फेक्शन का भी डर रहता है ऐसे में आप इसके इस्तेमाल से पहले अपने अंडरआर्म पर हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें इसमें मौजूद बालों को रेजर से हटाने में आसानी होगी, रूखी स्किन पर इन्हें हटाना मुश्किल होता है ध्यान रहे सीधे तौर पर कभी भी इन्हें हटाना शुरू ना करें ये गलत तरीका होता है, हमेशा किसी अच्छी शेविंग क्रीम या जेल का इस्तेमाल करना सही होता है, अगर आपके पास शेविंग क्रीम न हो, तो कंडीशनर या नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है जो ब्यूटी के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते है


सही डायरेक्शन में शेविंग करना ही उचित होता है् जिस डारेक्शन में हेयर की ग्रोथ हो उसी डायरेक्शन में शेविंग शुरू करें जैसे ऊपर की तरफ ग्रोथ है, तो आप शेविंग ऊपर से नीचे की तरफ करें जिससे अच्छा रिजल्ट आएगा
जब भी आप रेजर के इस्तेमाल करें तो उसके बाद अंडरआर्म को मॉइश्चराइज करना ना भूलें जी हां आप इस हिस्से पर मॉइश्चराइजर लगाए जिससे आप जलन की समस्या से बची रहेगी इससे होने वाले इंफेक्शन से बचने के लिए आप अपने रेजर को अच्छी तरह क्लीन और सेनेटाइज करके रखें

Related News