लेमन बाम में नींबू जैसी सुगंध होती है,इस पौधे का वैज्ञानिक नाम मेलिसा ऑफिसिनैलिस है,इसकी पत्तियों का रंग पीला या गहरा हरा होता है,आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेमन बाम का इस्तेमाल हमारी स्किन संबंधि आने वाली समस्याओं के लिए किया जाता है

हम में से ज्यादातर लोग लेमन बाम के बारे में नहीं जानते होंगे लेकिन बता दे की इसमें एंटी एजिंग और डीप क्लींजर जैसे तमाम गुण है, जो हमारी स्किन की ग्लो के लिए बेहद फायदेमंद है, आज इस लेख के जरिये हम आपको बताएंगे कि लेमन बाम आपकी त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है, आइये जाने

लेमन बाम स्किन की समस्याओं से निजात दिलाने के के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है

ये हमारे चेहरे पर डीप क्लींजर का काम करता है, बता दे लेमन बाम के कई फायदे हैं, ये रोम छिद्रों को साफ करने के साथ-साथ ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा दिलाने में मददगार है।

लेमन बाम आपकी त्वचा को चमकदार बनाने और काले धब्बों को दूर करने के लिए एकदम सही है, बता दे की लेमन बाम में एंटी एजेंगिग प्रोपर्टी भी पाई जाती है,यह त्वचा को रिवाइव करने में मदद करता है और इसके इस्तेमाल ले आपकी त्वचा में नेचुरल ग्लो भी आएगा।

इस बाम की खास बात ये है कि यह आपकी त्वचा को अंदर और बाहर दोनों तरह से ठीक करता है,इसका एंटी बैक्टीरियल और इंफ्लामेटरी गुण हमारी त्वचा की रेडनेस और सूजन को कम करने में मदद करता है, इसका कूलिंग इफेक्ट मुंहासे वाली त्वचा को शांत करने में मदद कर सकता है,अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो आप लेमन बाम को अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल कर सकती हैं।

लेमन बाम में कैफिक और रोजमैरिनिक एसिड होता है, इसलिए इसे सनस्क्रीन के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है,लेमन बाम हमारी त्चवचा को UV किरणों से होने वाली परेशानियों से बचाता है।

Related News