ठंड के दिनों में क्या आप भी कम पानी पीते हैं, हो सकती है यह गंभीर बीमारी
यह बात अधिकांशत: देखने को मिलती है कि सर्दियों में लोग बहुत कम पानी पीते हैं। बता दें कि जो लोग कम पानी पीते हैं, उन्हें डिहाइड्रेशन के अतिरिक्त अन्य संक्रमण होने का खतरा बरकरार रहता है। फीमेल में यह संक्रमण होने की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसा ही एक संक्रमण है सिस्टाइटिस, जो कि कम पानी पीने की वजह से होता है। इस संक्रमण के चलते ब्लैडर वॉल में सूजन आ जाती है।
सिस्टाइटिस के लक्षण
1- जल्दी-जल्दी पेशाब जाना अथवा पेशाब महसूस करना।
2- उम्रदराज लोगों में थकान और बुखार की समस्या।
3- पेशाब में जलन और दर्द की शिकायत।
4- पेशाब के साथ-साथ खून निकलना।
5- बदबूदार और पीले गहरे रंग का मूत्र आना।
6- पेट, कमर अथवा पेड़ू के नीचले हिस्से में दर्द की समस्या।
7- तेज पेशाब लगना लेकिन कम मात्रा में पेशाब का होना।
8- बच्चों को सिस्टाइटिस होने पर उल्टी की समस्या भी हो सकती है।
सिस्टाइटिस का इलाज
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सिस्टाइटिस कोई रोग नहीं है। यह बीमारी 3-4 दिनों में अपने आप ठीक हो जाती है। अगर 4 दिनों तक यह समस्या बनी रहे तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए। क्योंकि यह सिस्टाइटिस के अतिरिक्त किसी अन्य गंभीर रोग के लक्षण हो सकते हैं।