स्किन जलने पर तुरंत करें ये उपाय, छालों और जलन से मिलेगी राहत, आइये जाने
हमारी स्किन बेहद नाजुक होती है,अगर स्किन पर गर्म चाय, पानी, कॉफी या दूध का अचानक से गिर जाए तो यह सबसे पहले त्वचा की बाहरी परत ही प्रभावित होती है, इसके कारण स्किन पर लाल निशान पड़ जाता है और बहुत तेज जलन होती है
किचन में काम करने के दौरान ऐसा अक्सर हो जाता है कि गर्म तेल या भाप त्वचा पर लग जाती है, ऐसा होने पर आपको तुरंत क्या करना चाहिए, जिससे जलन आपकी त्वचा के अंदर तक ना पहुंच पाए,आज इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको बताएंगे कि त्वचा के जलने पर आप ये उपाय कर सकते हैं
आपको बता दें कि जली हुई जगह पर तुरंत राहत के लिए आप आलू का उपयोग भी कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आप पानी से कच्चे आलू को धो लें, बाद में इसे काटकर जली हुई स्किन पर हल्के हाथों से रगड़ें, और अगर अगर आप आलू को रगड़ कर नहीं लगा सकते तो आप इसे कद्दूकस करके इसका लेप भी लगा सकते है,इससे आपकी स्किन की जलन तुरंत शांत होगी
जब स्किन जल जाए तो तुरंत उस पर ठंडा पानी डालना शुरू कर दें,ऐसा कम से कम 10 मिनट तक करें,जली स्किन पर बर्फ लगाने की गलती ना करें. क्योकि बर्फ से आपको राहत तो मिलेगी लेकिन ये आपके खून के प्रवाह को रोक देती है
त्वचा के जलने पर आप छाले से बचने के लिए इस पर तुरंत शहद लगा सकते हैं, इसके लिए आप पहले गॉज पट्टी यानी चोट लगने पर जिस सफेद पट्टी का उपयोग किया जाता है, उस पर शहद लगाएं और सीधे जले हुए स्थान पर रखें, ऐसा दिन में तीन से चार बार करें और समय-समय पर पट्टी को बदल लें
अगर आपके घर में ऐलोवेरा का पौधा लगा है तो बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है, जलने की समस्या होने पर आप ऐलोवेरा की ताजा पत्ती काटें,जिसके बाद एलोवेरा की जेल कोजली हुई जगह पर लगा दें,इसकी जेल आपकी जलन भी शांत करेगी त्वचा में गहरा काला निशान पड़ने से भी