सामानो के साथ निकलने वाले इस सफेद पुड़िया को न समझे मामूली, फेंकने से पहले जानिए इसकी खासियत
जब भी हम कुछ नया समान जैसे जूते या थर्मस खरीदते हैं तो उसके अंदर कागज की एक छोटी-सी थैली मिलती है। लोग इसे बेकार समझकर अक्सर कूड़े में फेंक देते हैं। मगर क्या आपको पता है ये छोटी-सी चीज आपके बड़े काम आ सकती है। हम जिस पुड़िया की बात कर रहे है वो सिलिका जेल से भरा होता है, जो नमी सोखने का काम करता है। ये हवा में मौजूद मॉइश्चराइजर को सोखने का काम करती है। इससे जूतों की स्मैल दूर करने के अलावा भी और कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
1.अगर आपका मोबाइल पानी में गिर जाए या बारिश में भींग जाता है मोबाइल की बैटरी को निकालकर सूखे कपड़े से पोंछ लें। इसके बाद एक पॉलीथिन में मोबाइल को रखकर उसमें सिलिका जेल के दो-चार पाउच डालकर बंद कर दें। इसे एक या दो दिन वैसे ही रहने दें। इसके बाद आपका फ़ोन सही हो जायेगा।
2.स्टील या लोहे के बर्तनों को जंक से बचाने के लिए भी आप सिलिका पाउच का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3 .अगर आपके जूतों से बदबू आ रही हो तो सिलिकॉन की पर्ची डाल दें। इससे बदबू की समस्या दूर हो जाएगी।
4.नमी के कारण चांदी के बर्तन कुछ समय बाद काले पड़ने शुरू हो जाते हैं। उस टार्निश से बचने के लिए सिलिका जेल के पैकेट को लपेटकर इनमें रख दें। यह हवा में मौजूद नमी को सोख लेगा और बर्तन भी चमकदार बने रहेगे।