घबराये नहीं घर में ही छुपे हैं कोरोना वायरस के बचाव के उपाय, बस समझने की है जरूरत
कोरोना वायरस का कहर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। हालात इतने गंभीर हो चले हैं कि लोगो को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करे, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि कोरोना जैसे किसी भी जानलेवा वायरस से बचाव के लिए कारगर उपाय बताए गए हैं। अगर आप ये उपाय हर दिन करते है तो जोकि हर वायरस को मात देने में काफी सफल साबित होते हैं।
1. एक पत्ता श्याम और एक राम तुलसी का खाना शुरु कर दें, तो कोरोना वायरस कभी अटैक नहीं करेगा।
2. आठ दिन में एक बार हल्दी के उबटन का प्रयोग करें। एंटीसेप्टिक का प्रयोग बाहर से करने से वायरस शरीर में अंदर प्रवेश नहीं करेगा।
3. घर में गुग्गल की धुनि दें। गुग्गल अपने आसपास के बैक्टीरिया को स्वत: की खत्म कर देता है। कपूर के ऊपर गुग्गल रखें और उसे जलाकर उसका धुंआ घर में दें।