आम, तरबूज और खरबूजे, समेत इन फलों को फ्रिज में न रखें टेस्ट के साथ सेहत भी हो सकती है खराब
गर्मियां आते ही फ्रिज में सामान ज्यादा होने लगता है। जानकारी के अभाव में कई बार लोग ऐसी चीजें भी फ्रिज में रख देते हैं जिन्हें रखना जरूरी नहीं। गर्मी में खरबूजा, तरबूज और आम बड़े शौक से खाया जाता है। हर कोई इन्हें धोकर फ्रिज में रखता है। हालांकि इन साबुत फ्रूट्स को फ्रिज में रखने से इनके स्वाद पर असर पड़ता है।
खासतौर पर खरबूजे को कभी बिना काटे फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसी तरह आम और तरबूज को भी साबुत फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इन फलों को धोकर ठंडे पानी में कुछ देर डाल सकते हैं। इसके बाद इन्हें रूम टेम्परेचर पर ही रहने दें। खाने से पहले इन्हें काटकर कुछ देर फ्रिज में रख सकते हैं। कटे हुए फल भी खुले न रखें।
इसके अलावा फल और सब्जियों को कभी एक शेल्फ में न रखें। इन्हें अलग-अलग स्टोर करना चाहिए। सब्जी और फल अलग तरह की गैस रिलीज करते हैं। साथ में स्टोर करने से इनकी क्वॉलिटी पर फर्क पड़ सकता है।