वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी देती है और आपकी एंटीबॉडीज़ बनाती है, हालांकि, इस बात कि कोई गैरंटी नहीं कि कोविड-19 के खिलाफ आपको 100 प्रतिशत सुरक्षा मिलेगी। ये भी याद रखने की ज़रूरत है कि वैक्सीन लगने के बाद भी संक्रमण और लक्षण की गंभीरता हर व्यक्ति में अलग तरह से दिखती है।

वैक्सीन के बाद कोविड-19 होने पर दिख सकते हैं ऐसे लक्षण

1. सिर दर्द: सिर में दर्द होना कोविड-19 का सबसे आम लक्षण है और इसे डेल्टा स्ट्रेन से संक्रमित होने पर भी देखा गया है। माथे और कनपटी के आसपास दर्द शरीर में सूजन का नतीजा हो सकती है, जिसके साथ मांसपेशियों और शरीर में दर्द की समस्या भी आ सकती है।

2. नाक का बेहना: ज़्यादातर डॉक्टर्स अब लोगों को चेतावनी दे रहे हैं कि वे सर्दी के लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें। जैसे ही नाक बहना, नाक से पानी आना या फिर नाक के बंद होने जैसे लक्षण दिखें, फौरन कोविड टेस्ट कराएं।

3. छींके आना: कई रिसर्च के बाद एक्सपर्ट्स की सलाह है कि जिन लोगों को वैक्सीन लगी होती है, वे छींके आने पर सचेत हो जाएं। खासतौर पर जिन लोगों को वैक्सीन लगने के बाद कोविड संक्रमण होता है, लक्षण के तौर पर उन्हें छींके काफी आती हैं। हालांकि, छींके आना कोरोना संक्रमण का क्लासिक लक्षण नहीं है, लेकिन सर्वे में पाया गया कि अगर आपको ज़रूरत से ज़्यादा छीकें आ रही हैं, तो आपको कोविड-19 का टेस्ट ज़रूर कराना चाहिए।

4. गले में ख़राश: बुख़ार और खांसी कोरोना वायरस संक्रमण के अहम लक्षण हैं, लेकिन गले में ख़राश होने पर भी सचेत हो जाना चाहिए। गले में ख़राश, जो अक्सर एलर्जी या मौसमी संक्रमण के तौर पर होता है, कोविड-19 का लक्षण भी हो सकता है। इसलिए अगर आप गले में ख़राश, आवाज़ में कठोरता, सांस का फूलना या खाना निगलने में तकलीफ होना पर फौरन कोरोना टेस्ट करवाएं।

Related News