करवा चौथ पर अपनी पत्नी को भूल से भी गिफ्ट में न दें ये चीजें नहीं तो रिश्ते में आ सकती हैं दिक्कतें, आइये जाने
करवा चौथ का व्रत विवाहित महिलाएं रीति-रिवाजों के अनुसार अपने पति के लिए निर्जल और निराहार व्रत रखती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और दिन के बीत जाने पर पति अपनी पत्नी को जल पिलाकर उनका व्रत खुलवाते हैं,आज पुरे देश की विवाहित महिलाओ ने करवा चौथ का व्रत रखा हुआ है
बता दे की इस त्योहार को सजने-संवरने और खानपान के अलावा और भी कई तरीकों से सेलिब्रेट किया जाता है, इस दिन अधिकतर पुरुष पत्नी को खुश करने के लिए तोहफे देते हैं,अपने जीवनसाथी को गिफ्ट देना प्यार को जताने का एक तरीका है,क्या आज के दिन आपने भी अपनी पत्नी को करवा चौथ पर गिफ्ट देने का प्लान बनाया है,अगर हां, तो जान लें कि इसे देते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है,क्योकि पुरुष खास मौके पर गिफ्ट देने में ऐसी गलतियां करते हैं, जो अशुभ होती हैं या नुकसान पहुंचा सकती हैं, तो गिफ्ट देने से पहले जानें ऐसी गलतियो के बारे में
हिंदू धर्म के नियमों के मुताबिक एक सुहागिन के लिए सफेद रंग को अशुभ माना जाता है,हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सफेद कपड़े को तब पहना जाता है, जब किसी की मौत हो गई हो,आजकल लोग ट्रेंड के चक्कर में वाइफ को सफेद रंग की साड़ी या आउटफिट्स गिफ्ट करने लगे हैं,ऐसे में आपको भूल से भी अपनी पत्नी को सफेद रंग की चीजें गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए
करवा चौथ का त्योहार पति और पत्नी के संबंधों को मजबूत बनाने और प्यार को बढ़ाने का है,कहते हैं कि धारदार चीजें रिश्ते में कड़वाहट ला सकती हैं और इस वजह से झगड़े होने लगते हैं इसलिए अपनी पत्नी को करवा चौथ पर ऐसी कोई चीज गिफ्ट न करें जो नुकीली या धारदार हो,इसलिए इस दिन ऐसी चीजों को गिफ्ट में देने से बचना चाहिए
हिंदू धर्म में शुभ कार्यों के दौरान काले रंग के वस्त्र या अन्य चीजों को इस्तेमाल करने की मनाही होती है, माना जाता है कि काला रंग पहनने या इसका इस्तेमाल करने से अशुभ माहौल बन सकता है, सिलिये आप अपनी पत्नी को करवा चौथ पर काले रंग की साड़ी या दूसरी आउटफिट देने का मन बनाया है, तो इसे तुरंत बदल दें,आपका ये कदम परिवार में कलह भी ला सकता है