हेयरस्टाइल बनाते समय लड़कियां भूलकर भी ना करें ये गलतियां
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाना पसंद करता है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ सके, आजकल की ज्यादातर लड़कियां चहरे की खूबसूरती को बढाने और नया लुक पाने के लिए कई तरीके अपनाती नजर आती है उसी तरह अपने बालों को लेकर भी सतर्क रहती है जिससे उनके बालों को अच्छा लुक मिल सके लेकिन हेयरस्टाइल को कैरी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता क्योंकि ऐसा नहीं करने से आपका लुक खराब हो सकता है तो चलिए हम आपको हेयर स्टाइलिंग के दौरान होने वाली गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हे अब घ्यान रखना है
सबसे पहले इस बात का खास ध्यान रखें की जिस तरह आपके चेहरे की शेप है आप उसी के अनुरूप ही हेयर स्टाइल का चुनाव करें जी हां आप किसी भी हेयरस्टाइल को चुनने से पहले यह चैक करे की चेहरे पर कौन सा हेयर स्टाइल जंचेगा अपने फेस की शेप और कट के अनुरूप ही स्टाइलिंग करने से आपका लुक परफेक्ट आता है जैसे हैवी फेस पर स्ट्रेट हेयर, वेवी हेयर और हाफ टाई हेयर स्टाइल खूब जंचते है उसी तरह छोटे और फ्लैट चेहरे वाली महिलाओं पर बॉउंसी, मैसी और कर्ल स्टाइल उन्हे ज्यादा स्टाइलिश बनाती है
इसी तरह आप अगर किसी खास फंक्शन में जा रही है तो आप ध्यान रखें की कही बॉबी पिन को गलत तरीके से यूज नहीं की गई हो क्योंकि बॉबी पिन को सही तरह से सैट न किया जाए तो बाल बार.बार लूज़ होने लगते हैं जिससे आपकी हेयर स्टाइल बिगड़ सकती है ऐसे में आप पफ के लिए बॉबी पिन के वेवी साइड को पफ के अंदर रख सकते है और लैट साइड को अंदर रखेंगी तो फिनिशिंग अच्छी आती है
अगर हेयरएक्सपटर्स की बात की जाए तो उनके अनुसार कर्ल या स्ट्रेट हेयर में सैलून जैसी फिनिशिंग घर पर लाने के लिए स्ट्रेटनर या ड्रायर के इस्तेमाल के दौरान बालों के बड़े.बड़े सैक्शन की बजाय आप छोटे.छोटे सेक्शन लें इसके बाद उन्हें सेट करें क्योंकि बड़े सैक्शन में फिनिशिंग नहीं आती है जिसकी वजह से वह जल्दी लूज होकर खूल जाते है