इंटरनेट डेस्क: भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर सुख सुमद्धि की कामना करते है जिससे घर में खुशहाली बनी रहे ऐसे में हर घर में एक मंदिर जरूर होता है जिसमेंं भगवान की मूर्तियां रखी होती है जो घर में खुशहाली बनाई रखती है पूजा भी सुबह शाम लोग करते हैं और खास दिन भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर भगवान से खुशाहाली की मनोकामनाएं करते है ऐसे में आपकों बतादें की मूर्तियों की पूजा करने से व दर्शन करने से सकारात्मकता बढ़ती है


मूर्तियों से जुड़ी ध्यान रखने योग्य एक बात ये है कि कभी भी टूटी.फूटी मूर्तियां घर में नहीं रखे इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है घर में ज्यादा बड़ी व खंडित मूर्तियां रखने से हर व्यक्ति को बचाना चाहिए खंडित मूर्तियों के विषय में धार्मिक मान्यता है कि अगर ऐसी मूर्तियों की पूजा की जाती है तो पूरा फल नहीं मिल पाता है यहीं नहीं घर में खंडित मूर्तियां रखी होने से मन को शांति भी नहीं मिलती है क्योंकि टूटी मूर्ति की पूजा करते समय जैसे ही हमारी नजर मूर्ति के टूटे हिस्से पर जाती हैं और हमारा मन भटक जाता है व पूजा में एकाग्रता नहीं बन पाती है और पूजा के समय एकाग्रता होनी बेहद जरूरी है


वैसे भी वास्तु के अनुसार अगर बात की जाए तो घर में टूटी.फूटी चीजें रखी रहती है तो वास्तु गुनाह बढ़ते हैं, वहीं दोषों की वजह से घर में नकारात्मकता बढ़ती है और पूजा करते समय भगवान की मूर्तियों की ओर ध्यान लगाने से तनाव दूर होता है लेकिन मूर्ति अगर खंडित होगी तो ध्यान नहीं लग पाता है इस कारण से घर में अगर कोई मूर्ति टूटी हुई हो तो उसे तुरंत हटा देना ही सही है

Related News