बुधवार के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वरना जीवन में आएगी कई समस्याएं
ज्योतिष शास्त्र में ऐसे बहुत से उपाय बताए गए हैं जिसकी सहायता से व्यक्ति अपने जीवन की कई परेशानियों को दूर कर सकता है। ज्योतिष विज्ञान के मुताबिक बुधवार का स्वामी बुध ग्रह होता है। बुधवार का दिन भगवान गणेश जी की पूजा का भी विशेष दिन माना गया है। बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा और बुध ग्रह की शांति के उपाय किए जाए तो इससे कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है। लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं जिनको बुधवार के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इसके कारण उसको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
उधार लेन-देन ना करें
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि बुधवार के दिन उधार लेन-देन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक मामलों में कामयाबी नहीं मिल पाती है। इस दिन उधार में दिया गया पैसा अथवा लिया गया धन लाभकारी नहीं माना गया है।
कड़वे वचन ना बोलें
बुधवार का दिन बुध ग्रह से संबंधित है। बुध ग्रह वाणी और संवाद का कारक होता है। इसलिए आप बुधवार के दिन अपने शब्दों पर ध्यान दीजिए। कड़वे वचन का इस्तेमाल ना करें। सभी के साथ मधुर और प्रेम पूर्वक बात कीजिए। इससे आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और घर में धन-समृद्धि का आगमन होगा।
काले वस्त्रों का प्रयोग ना करें
बुधवार के दिन काले वस्त्रों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसके अलावा शादीशुदा महिलाओं को इस दिन काले रंग के आभूषणों का धारण भी नहीं करना चाहिए।
पश्चिम दिशा की यात्रा ना करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ दिशाशूल होता है। इसी वजह से इस दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करना शुभ नहीं माना गया है।