Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी पर राशि के अनुसार करें मंत्र जाप
श्री गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद खास होता है। लोग इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 22 अगस्त 2020 को मनाया जा रहा है. इस दिन दोपहर के समय गणपति की पूजा के लिए 02 घंटे 36 मिनट का समय होता है. आप चाहें तो 11:06 मिनट से 01:42 मिनट तक गणेश जी की पूजा भी कर सकते हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपनी राशि के अनुसार किस मंत्र का जाप करें।
इन मंत्रों से करें गणेश जी की पूजा:
मेष- ओम अवनीश नमः
वृष- Om गजवक्र नमः।
मिथुन- Om कीर्ति नमः
कर्क- Om दुर्जा नमः
सिंह- Om नमःस्थेतु नमः
कन्या- Om अवनीश नमः
तुला- Om गजकर्ण नमः
वृश्चिक- Om विकट नमः
धनु- Om यशस्कर नमः
मकर- Om यांजकाय नमः।
कुंभ- Om विश्वराज नमः
मीन - Om शशि-वर्णमः
कहते हैं राशि के अनुसार मंत्रों का जाप करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. श्री गणेश पार्वती के पुत्र हैं और उनका मुख हाथी के समान है। सभी देवताओं में सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है।