Fashion Tips: इस फेस्टिव सीजन पंजाबी सूट के साथ पहनें ये जूतियां, होगी तारीफ़ ही तारीफ़
फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में यदि आप सूट आदि पहनने की सोच रही हैं तो अपने इस लुक को और परफेक्ट बनाने के लिए पंजाबी जूतियां चुनना एक सही विकल्प है। आज हम आपको पंजाबी जूतियों के कुछ डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो आप अपने लुक को पूरा करने के लिए चुन सकती हैं।
पंजाबी जूती आप ऑफिस भी पहन कर जा सकती हैं क्योकिं ये केजुअल लुक में भी काम आती हैं और आप किसी भी ओकेजन पर इन्हे ट्राई कर सकती हैं।
आप सिर्फ कैजुअल वियर में ही नहीं पार्टी में भी इनको पहन सकती हैं जो आपको हर ओकेजन में परफेक्ट लुक देगी।
जैसा कि अभी फेस्टीव सीजन हैं तो आप अपनी ड्रेस जैसे सूट गाउन आदि के साथ भी ये जूती पहन सकती हैं। ये आपको कंफर्टेबल रखेंगी।
आप चाहे तो अपनी ड्रेस से मैचिंग टूले फैब्रिक वाली पंजाबी जूती ट्राई कर सकती हैं। या फिर आप कंट्रास्ट में कोई जूती पहन सकती हैं। ये पैरों में खूब फब्ती है।
अगर आप फ्लैट नहीं पहनना चाहती तो हील में पंजाबी जूती का यह डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं। अगर आप बंद पंजाबी जूती नहीं पहनना चाहती तो पीछे से ओपन वाली जूती ट्राई कर सकती हैं।