Navratri Recipes: नवरात्रों में घर पर बनाए लजीज इलायची वाली खीर, घरवाले हो जाएंगे खुश
लाइफस्टाइल डेस्क। नवरात्रों में लोग तरह-तरह की डिश बनाकर खाते हैं। कई लोग नवरात्रों में कन्या पूजन करने के साथ-साथ कन्याओं को भोजन भी कराते हैं। आज हम आपको इलायची वाली खीर बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो इस नवरात्रों में आप घर पर बना कर खा सकते हैं। दोस्तों इलायची वाली खीर बनाने के लिए सबसे पहले आप देसी घी, पिसी इलायची और भीगे हुए चावल डालकर 1 मिनट तक पकाकर इसमें दूध डालकर 25 मिनट तक पकाए। अब आप इसमें स्वादानुसार चीनी डालकर पांच मिनट पकाने के बाद बादाम और काजू डालकर गैस बंद कर दे। लो दोस्तों तैयार आपकी स्वादिष्ट इलायची वाली खीर। अब आप इसे ठंडा करके घरवालों को परोस सकते हैं।