इंटरनेट डेस्क। फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण का लुक काफी पसंद किया जा रहा है। 'पद्मावत' में खासतौर से रानी पद्मावती का कैरेक्टर प्ले कर रहीं दीपिका के लुक के अलावा इनकी ड्रेसिंग और ज्वैलरी की भी खूब तारीफ हो रही है। परन्तु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान दीपिका ने जो कॉस्टयूम पहना, उसे संभाल पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। जी हां, दीपिका के इस लिवाज का वजन आपको भी हैरान कर देगा।

पद्मावत के घूमर गाने में दीपिका पादुकोण पूरी तरह से राजस्थानी लिबास में रंगी नजर आ रही हैं। इस गाने को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इस गाने में दीपिका के डांस के साथ-साथ उनका लहंगा भी चर्चा का विषय बना हुआ है। दीपिका ने इसमें मैरून कलर का लहंगा पहना हुआ है जिस पर गोल्डन रंग के मोटिफ लहंगे की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस लहंगे की कीमत लगभग तीस लाख रुपये है और वजन तीस किलो है।

खबरों की मानें तो इस बेश कीमती लहंगे को रिंपल नरूला ने डिजाइन किया है तो वहीं दीपिका के लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए एंटीक ज्वैलरी का टच दिया गया है।

दीपिका के इस लहंगे का वजन 20 किलो है और 4 किलो का तो सिर्फ उनका दुपट्टा ही है। इतना ही नहीं उन्होंने जो ज्वैलरी पहनी है उसका वजन 11 किलों है। कुल मिलाकर दीपिका ने ‘पद्मावती’ का गेटप पाने के लिए 35 किलो का वज़न पूरी फिल्म में उठाएं ऱखा जो हर किसी के बस की बात नहीं है।

Related News