शादी की पहली रस्म में बहुत खूबसूरत नजर आई दीपिका पादुकोण, देखें तस्वीरें
इंतिजार अब हो ने वाला है ख़त्म क्योकि 14 -15 नवंबर को बॉलीवुड का फेमस कपल रणवीर और दीपिका की शादी इटली के लेक कोमो में होगी। लेकिन एक और खुश खबरी है दीपिका की शादी रस्में शुरू हो चुकी है। हाल ही में दीपिका के बंगलूरू स्थित घर में 'नंदी पूजा' रखी गई जिसमें परिवार के सदस्यों के अलावा करीबी दोस्त शामिल हुए।
पूजा के वक्त दीपिका पादुकोण डिजाइनर सब्यसाची के ऑरेंज कलर के एथनीक सूट में नजर आईं जिसके साथ उन्होंने गोल्ड और पर्ल ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स पहने जिसमें उनका गॉर्जियस लुक दिखा। दीपिका की ये तस्वीर इंटरनेट में बहुत वायरल हो रही है।
शादी की पहली रस्म यानी नंदी पूजा के वक्त दीपिका काफी खुश नजर आ रही है। उनकी मुस्कराहट ये साफ जाहिर कर रही है कि दीपिका अपनी शादी को लेकर बहुत खुश है।