करोड़ों के होटल और अरबों की संपत्ति के मालिक हैं दादा मिथुन चक्रवर्ती देखे आलिशान घर की तस्वीरे
हमारे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के एक बहुत ही बड़े सुपरस्टार रह चुके है और इन्होने अपने करियर में बहुत सारी एक्शन सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और मिथुन चक्रवर्ती को को उनके एक्टिंग के साथ साथ उनके बेहतरीन डांसिंग के लिए भी जाना जाता है।
बता दे आज के समय में मिथुन दा आज के समय में करोड़ों के संपत्ति के मालिक है और इनके तमिलनाडु के उंटी, मसिनागुडी और कर्णाटक के मैसुर में कई सारे लक्ज़री होटल चलते है और ये होटल काफी आलिशान है जिसमे करीब 59 रूम, 4 लक्झरी सुयट्स, हेल्थ फिटनेस सेन्टर, स्विमिंग पूल, लेझर डिस्क थियेटर, के साथ किड्स कोर्नर जैसे कई सारी सुविधाए उपलब्ध है।
इसके अलावा मिथुन का एक लग्जरी होटल ऊटी में भी है और इस होटल में भी सुख सुविधा की सभी चीजे उपलब्ध है। साथ ही बता दे मिथुन मोनार्क ग्रुप के मालिक भी हैं जो होस्पिटालिटी सेक्टर में कार्यरत है|वही बात करें मिथुन चक्रवर्ती के घर की तो इनका मुंबई में एक बहुत ही आलिशान महल जैसा घर है और इस घर में सुख सुविधा की तमाम चीजे उपलब्ध है।