Cucumber face mist: गर्मी में चेहरे को ठंडक देगा यह होममेड कुकुम्बर फेस मिस्ट, ऐसे करें उपयोग
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों गर्मियों में तेज धूप के कारण कई बार चेहरे पर जलन होने लगती है। आज हम आपको गर्मियों में चेहरे की जलन को समाप्त कर ठंडक पहुंचाने वाले एक देसी कुकुम्बर फेस मिस्ट के बारे में बताने जा रहे है, जिसका आप आसानी से घर पर ही उपयोग कर सकते हैं। इस देसी कुकुम्बर फेस मिस्ट का उपयोग करने के लिए आप एक खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। अब इस रस में एक चम्मच गुलाब जल, पुदीने की कुछ पत्तियां और एक चम्मच नींबू का रस अच्छी तरह से मिलाकर एक स्प्रे बाॅटल में भर लें। इस मिश्रण को दिन में बार-बार चेहरे पर स्प्रे करने पर फेस की जलन समाप्त हो जाएगी, साथ ही यह आप को ठंडक प्रदान करेगा।