पार्टी में साड़ी के साथ बनाएं ऐसे अलग-अलग खूबसूरत जूड़ा सब देखते रह जाएंगे
Third party image reference
आजकल महिलाऐं पार्टी या फंक्शन में जाती है तो साडी पहनना ही पसंद करती हैं। क्योकि साड़ी ऐसा ऑउटफिट है जो हर फंक्शन के हिसाब से बेस्ट ऑप्शन है। आखिर साड़ी आपकी ख़ूबसूरती में निखार लेकर आती हैं, लेकिन यह तब और आकर्षक लगती है जब बालों की हेयरस्टाइल का चुनाव अच्छे से किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ हेयरस्टाइल लेकर आए हैं जो साड़ी के ऊपर अपनाएंगी, तो यह आपके लुक को और भी आकर्षक बनाएगा।
Third party image reference
जूड़ा : सदी के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल है जूडा, बालों को बिखरने नहीं देता है और इसे साधारण जूड़े की तरह ही लगाया जाता है। बस आपको कोई अच्छी सी क्लिप लगानी होती है ताकि जूड़ा और भी खूबसूरत लगे।
Third party image reference
प्लेटेड बन : साइड से खजूर चोटी बनाकर उसे जूड़े का रूप देना, हल्के अवसरों पर पहनी जाने वाली साड़ी पर बेहद खास लगता है। इस तरह के जूडा आपको ग्लैमरस लुक देंगे।
Third party image reference
फ्लावर जूड़ा: ब्रेडेड बन में आप लिली या गुलाब को साइड टक कर लें। यह हल्दी की रस्म या मेंहदी की रस्म के दौरान पहनी जाने वाली साड़ी में बहुत अच्छा लगता है।