Covid-19 Updates: बीकानेर के कोरोना पॉजिटिव दूल्हे ने दिखाई समझदारी, किया शादी को पोस्ट पोंड
राजस्थान के बीकानेर ज़िले के बम्बलू गांव के क निवासी ने बहुत ही समझदारी वाला क़दाम उठाया हैं। इस युवक की शादी अप्रैल को तय की गयी थी लेकिन कुछ दिन पहले ये युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया।उसके साथ ही उसके दो भाई और एक बहिन भी पॉजिटिव हुई।
इस खबर की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस, प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी बम्बलू पहुंचे।युवक काफी निराश हो गया और अपनी शादी को निरस्त करने से क़तरा रहा था। पुलिस और प्रशाशन के बहुत समझाने पर युवक किसी तरह मान गया और अपनी शादी की डेट को आगे खिसकाने के लिए रेडी हो गया।
उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि इस समझाइश को मानते हुए शंकर ने बुधवार के मुहूर्त को निरस्त करते हुए नए सावे के अनुसार विवाह करने का निर्णय लिया।