भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं, इस बीच यह सवाल उठ रहा है कि आखिरी कोविड-19 की दूसरी लहर का पीक कब होगा और कब मामलों में गिरावट दर्ज की जाएगी।

सरकार के मैथमेटिकल मॉडलिंग एक्सपर्ट प्रोफेसर एम. विद्यासागर का कहना है कि कोरोना वायरस इस सप्ताह अपने पीक पर आ सकता है और दूसरी लहर 7 मई को अपने पीक पर हो सकती है, इसके बाद कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज की जाएगी।

प्रोफेसर एम. विद्यासागर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत महाराष्‍ट्र से हुई थी, सबसे पहले कोरोना का पीक भी वहीं आएगा और सबसे पहले मरीजों की संख्‍या भी यहीं कम होनी शुरू होगी, उन्होंने कहा कि महाराष्‍ट्र की सीमा से लगे राज्यों में कोरोना के आंकड़े ज्‍यादा होंगे। वहीं जो राज्य महाराष्‍ट्र से दूर हैं, वहां पीक धीरे-धीरे आएगा और केस भी देर से कम होंगे।


Related News