घर के इन हिस्सों में भी छुपा हो सकता है कोरोनावायरस, जान लें और हमेशा रहें सावधान
कोरोना का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। हालाकिं इस से जुड़ी सावधानियों के बारे में सरकार सभी को अवगत करवा चुकी है लेकिन समय समय पर इस से जुडी और भी जानकारियां सामने आती रहती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके घर में कोरोनावायरस कहाँ कहाँ छुपा हो सकता है।
लॉन्ड्रीहीप की सीईओ देयान दिमित्रोव ने का कहना है कि हमारे घर में वायरस के लिए कई खुफिया जगह होती है जिनके बारे में आपको जान लेना जरूरी है। ये वायरस इतने महीन होते हैं जिन्हे आँखों से देखा नहीं जा सकता।
1. आप जिस तौलिये का इस्तेमाल करते हैं उसमे सबसे ज्यादा वायरस हो सकते हैं। क्योकिं इसका इस्तेमाल हम हाथ पैर और बदन पोंछने के लिए करते हैं।
2. काम करते वक्त हाथों में ग्लव्स पहनना अच्छी बात है लेकिन आपको पता नहीं हो कि इन ग्लब्स में भी ढेर सारे कीटाणु हो सकते हैं। इसके लिए आपको ग्लब्स को डिटोल या विनेगर के पानी से साफ़ करना चाहिए।
3. जिन तकियों पर हम सोते हैं उन पर भी ढेर सारे बैक्टीरिया हो सकते हैं। इसलिए इन कवर को नियमित रूप से बदलते रहना चाहिए।
4. घर के अंदर पायदान, कालीन या मैट में भी कीटाणु होते हैं इसलिए नियमित समय पर इनकी भी सफाई करते रहना चाहिए।