कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे देश में जोर शोर से वैक्सीनेशन का काम जारी है, इस बीच खबर आ रही है कि सरकार के पैनल ने सुझाव दिया है कि जिन लोगों को कोरोना हो चुका है और वो उससे उबर चुके हैं, उन्हें 9 महीने तक वैक्सीनेशन की जरूरत नहीं, क्योंकि उनके शरीर में एंटीबॉडी बन चुकी होती है और वो अगले 9 महीने तक प्रभावी रह सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जल्द ही इसपर फैसला किया जा सकता है, ग्रुप ने रिकवरी के नौ महीने बाद ही टीका लगवाने का सुझाव दिया है।

विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना संक्रमित के बाद 6 महीने तक इम्यूनिटी रह सकती है, इसलिए इतना वक्त जरूरी है, लेकिन अब माना जाता रहा है कि ये इम्यूनिटी 9 महीने तक कारगर रहेगी, चूंकि देश में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीन की कमीं की भी खबरें सामने आ रही हैं, ऐसे में इस नियम के चलते वैक्सीनेशन पर दबाव कम पड़ेगा, और आासनी से जरूरतमंद को वैक्सीन लगा जायेगी।

Related News