कोरोना का कहर देश में जारी है। लगातार बढ़ रहे मरीजों से भारत सरकार और राज्य सरकार की चिंता लगातार बढ़ाती जा रही है। भारत सरकार लगातार जनता को निर्देश दे रही ताकि इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से बचा जा सके। कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। देश में इसके मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई है। इसके अलावा 10 मौत कोरोना वायरस के चलते अब तक हुई हैं।

इस समय पूरी दुनिया को कोरोना रुला कर रख दिया है और लोगों में कोरोना का डर काफी ज्यादा हो गया है भारत में मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है हालांकि इनमें से बहुत मरीज ठीक हो गए है 10 की मौत हो गई।

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र का हाल सबसे खराब है। अब तक यहां 101 मामले सामने आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर केरल में 95 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल में भी कोरोना से कोहराम मचा हुआ है।

Related News