हवा में 3 घंटे और खुली सतहों पर इतने दिन ज़िंदा रहता है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में तबाही मचा रखी है। इस वायरस से 3000 से भी ज्यादा मौतें चीन में हुई हैं। चीन के बाद इस वायरस का कहर सबसे ज्यादा इटली और ईरान में देखा जा रहा है। बता दें कि इटली में कोरोना वायरस से अब तक 2158 की मौत हो चुकी है वहीं ईरान में इस जानलेवा वायरस से एक ही दिन में 129 लोगों की मौत हुई है।
अब धीरे धीरे भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर लोगों में सवाल भी चल रहे है कि आखिर ये है क्या खा से फैलता है और कैसे इसे रोके , तो सबसे पहले हम आपको बता दे कि कोरोना वायरस यानि कि COVID19 3 घंटे तक हवा में जीवित रह सकता है।
रिसर्च के मुताबिक प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील की सतहों पर कोरोना वायरस 3 दिनों तक जीवित रहता है। वहीं वायरस कागज जैसी चीजों पर 24 घंटे तक जीवित रहने में सक्षम है। रिसर्च ने यह भी दावा किया है कि कोरोना वायरस का पार्टिकल हवा में 3 घटों तक रहता है वहीं तांबे की सतहों पर 4 घंटे तक बना रहता है।