भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7 लाख पार, पिछले 24 घंटे में हाल हुआ बेहाल
एक बार फिर तेजी से कोरोना अपना कहर बरसा रही है, पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 22,252 नए COVID-19 मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल मरीज़ों का आंकड़ा सात लाख के पार कर गया है, कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 7,19,665 पुष्ट मामलों के साथ रूस को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनियाभर में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है।
पिछले 24 घंटों में 467 मरीज़़ों ने जान गंवाई है, जिसके साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 20,160 हो गया है, देशभर में कुल 7,19,665 पॉज़िटिव मामलों में से 2,79,717 सक्रिय मामले हैं।
कोरोनावायरस अब तक 188 देशों में फैल चुका है,दुनियाभर में कुल 1,16,15,433 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 5,37,971 की मौत हो चुकी है. 47,78,209 मरीज़ों का उपचार जारी है और 62,99,253 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
भारत में, 7,19,665 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, देश में लगातार पांचवें दिन संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, भारत की मृत्यु दर एक सप्ताह पहले तक 3 प्रतिशत और दो सप्ताह पहले 3.2 प्रतिशत थी।