Corona: भारत में बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मामले, डब्ल्यूएचओ ने जारी किया ये अलर्ट
इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस एक फिर से लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनता हुआ नजर आ रहा है। ये वायरस एक बार फिर से देश में अपने पैर पसारते हुए नजर आ रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है।
कोविड-19 संक्रमण के नए वेरिएंट जेएन-1 की भी अब केरल में पुष्टि हो चुकी है। इसे देखते हुए केन्द्र सरकार भी अलर्ट मोड पर आ चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 335 नए मामले सामने आए हैं। इस वायरस के कारण यूपी और केरल में पांच लोगों की मौत हुई है।
डब्ल्यूएचओ की ओर से कोरोना वायरस को लेकर भारत सहित कई देशों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए एडवाइजरी जारी करते हुए देशों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।
PC: zeebiz