नई दिल्ली: देश भर में कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, देश में आज कोरोना वायरस के 26,964 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान जहां 34,167 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,27,83,741 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज अब घटकर 3,01,989 लाख हो गए हैं, जो कुल मामलों का 0.90 फीसदी और 186 दिनों में सबसे कम है.

वही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब रिकवरी रेट 97.77 फीसदी हो गया है, जो मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. उधर, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कहा कि भारत में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के लिए 15,92,395 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 55,67,54,282 हो गया है. दैनिक सकारात्मक दर 1.69 प्रतिशत है, जो पिछले 23 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। जहां साप्ताहिक पॉजिटिव रेट 2.08 फीसदी है, वहीं 89 दिनों से यह 3 फीसदी से नीचे बना हुआ है।



वहीं मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,355 नए मामले सामने आए हैं और 1 मौत हुई है.

कुल मामले: 82,815
सक्रिय मामले: 15,363
कुल निर्वहन: 67,184
कुल मृत्यु: 268

Related News